Punjab News: पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का किया भांडा फोड़, 1 करोड़ रुपये भी किए जब्त

k.roshan257@yahoo.com
2 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह (International Drug Smuggling Gang) को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों से करीब 1 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

गिरफ्तार गिरोह के लोग ड्रग तस्कर गुरजंट सिंह भोलू और किंदरबीर सिंह उर्फ ​​सनी डायल के करीबी बताए जा रहे हैं, जो उनके निर्देश पर ड्रग तस्करी करते थे।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट में जानकारी साझा करते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एक करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग मनी जब्त की गई है और विदेश में रहने वाले शीर्ष ड्रग तस्कर भोलू और सनी डायल के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।

gaurav-yadav
gaurav-yadav

SSOC में मामला किया गया दर्ज

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने एक संगठित अपराध सिंडिकेट चलाने के लिए विदेशी हैंडलर्स और दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 1.07 करोड़ रुपए ड्रग मनी, 1 पैसे गिनने की मशीन, 1 कार और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

फोन से निकलेंगी जानकारियां

पुलिस फिलहाल दोनों हैंडलर्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के फोन साइबर क्राइम सेल के हवाले कर दिए हैं।

शुरुआती डाटा निकालने के बाद आरोपियों के फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे, ताकि विस्तृत डाटा निकाला जा सके। जिसके बाद इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियों के होने की भी आशंका है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *