डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज डेराबस्सी पटवारखाने पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस दौरान रिश्वतखोरी के मामले में पटवारी तजिंदर सिंह भट्टी और उसके साथी सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी निवासी ज्ञान चंद की शिकायत पर पंजाब विजिलेंस की टीम ने डेराबस्सी पटवारखाने में छापेमारी की थी
पटवारी ने रुपए की मांग की
इस दौरान पटवारी तजिंदर सिंह भट्टी और उसके साथी सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया। ज्ञान चंद के मुताबिक उसकी जमीन के इंतकाल के बदल में पटवारी ने डेढ लाख रुपए की मांग की थी। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी शिकायतकर्ता के पास है जो उसने विजिलेंस की टीम को सौंप दी है।
बता दें कि राज्य की भगवंत मान सरकार लगातार रिश्वतखोरी के खिलाफ गिरफ्तारियां कर रही है, जिसके तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।