डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में The Visa House के मालिक भी ठग निकले। The Visa House के सुरिंदर सहगल उर्फ़ कन्हैया सहगल (Kanhaiya Sehgal) पुत्र रमेश सहगल निवासी 660 जेपी नगर नजदीक गोल्डी मेडिकल सहित उनकी साथी रश्मि सचदेवा निवासी 601 (छठी मंजिल) पाल्म रॉयल सोसाइटी, वडाला रोड के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
The Visa House के मालिकों पर आरोप है कि वह Canada भेजने के नाम पर लोगों से पैसा ठग रहे थे। पुलिस इंस्पेक्टर सुरिंदर ने बताया The Visa House इमीग्रेशन कंपनी के करिंदे कनाडा (Canada) जाने इच्छुकों से 1 लाख से सवा लाख रूपए वसूलते थे लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजते थे।

कनाडा भेजने के नाम पर ठगी
इस तरह के कई शिकायतें पुलिस के पास आई थी। पुलिस के अनुसार The Visa House इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी। ऐसे कई शिकायतों के इकट्ठा होने पर यह कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें कि कन्हैया सहगल इससे पहले ओल्ड सब्जी मंडी मार्किट में मोबाइल कारोबारी था जो बाद में The Visa House के नाम से इमिग्रेशन कंपनी बनाकर धंधा शुरू कर दिया। वहीं उनकी साथी रश्मि सचदेवा पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं जिनमें विभिन्न धाराएं शामिल है।
जालंधर में अवैध कालोनियों पर एक्शन, देखें


