डेली संवाद, नई दिल्ली। Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने एक दौर में बॉलीवुड (Bollywood) के तीनों खान (Three Khans) के साथ काम किया, उस पर उन्होने अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
करिश्मा कपूर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ खूब काम किया है। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तीनों एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया।
सलमान सेट पर खूब मजाक करते हैं
पिकंविला को दिए एक इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा, ‘हम लोग लगभग एक साथ बड़े हुए हैं। मेरे ख्याल से उन तीनों के काम करने का तरीका उन्हें एक दूसरे से अलग बनाता है। सलमान सेट पर सबसे ज्यादा मजाकिया रहते हैं पर जैसे ही शॉट देने का वक्त होता है तो वो बहुत सीरियस हो जाते हैं।’
शाहरुख बड़े मेहनती हैं
वहीं शाहरुख खान के बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि वो बहुत मेहनती और गिविंग एक्टर हैं। वो आपके साथ बैठेंगे और लाइन्स की रिहर्सल तक करेंगे जो कि बहुत अच्छी क्वालिटी है।’
आमिर तो फिर परफेक्शनिस्ट हैं
करिश्मा ने आगे कहा- ‘वहीं आमिर एक परफेक्शनिस्ट हैं। उनके साथ काम करने के वक्त मैंने काफी कुछ सीखा है। इसलिए मुझे एक्टर्स को ऑब्जर्व करना पसंद है और मैंने उन्हें ऑब्जर्व किया और उनकी बेस्ट क्वालिटी ली है।’
वेब सीरीज में नजर आएंगी
करिश्मा ने साल 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘जुबैदा’ समेत कई हिट फिल्में दीं। अब वे जल्द ही थ्रिलर सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके अपोजिट अभय देओल नजर आएंगे।