डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व विधायक जसजीत सिंह बन्नी (MLA Jasjit Singh Bunny) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुलिस (Police) ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
उन पर पिस्टल लहराने के आरोप लगे हैं। जानकारी मिली है कि उन्होंने देर रात सेक्टर 8 कम्युनिटी सेंटर के बाहर पिस्टल लहराई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले जिसमें विधायक जसजीत सिंह बन्नी को पिस्टल लहराते हुए नजर आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अकाली दल के पूर्व विधायक जसजीत सिंह बन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि विधायक ने जो पिस्टल लहराई थी वह खाली थी उसमें गोलियां नहीं थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसजीत सिंह हमेशा चर्चा रहे हैं। उन पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। एक सैलून में सिर की मसाज करवाने पहुंचे विधायक पर रिस्पेशनिस्ट के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। वहीं बता दें कि जसजीत सिंह पूर्व कैप्टन कमलजीत सिंह के बेटे हैं।