Punjab News: पंजाब में 10 जिलों की सीमाएं सील, 431 लोग हिरासत में, 14 FIR दर्ज, जाने पूरा मामला

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) की सोच के अनुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस-2024 के शांतिपूर्ण समारोहों को सुनिश्चित करने के लिए, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी है और इसके मद्देनजर शनिवार को एक विशेष ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सील-7’ (special operation OPS Seal) चलाया गया, जिसका उद्देश्य सीमावर्ती राज्य पंजाब की सीमा में प्रवेश करने या बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच करना है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (DGP) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav IPS) के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलाया गया, जिसका उद्देश्य नशा तस्करों/शराब तस्करों और अन्य समाज विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखना था।

special operation OPS Seal
special operation OPS Seal

मजबूत ‘नाके’ लगाए जाएं

विशेष डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीमावर्ती जिलों के सभी एसएसपीज को निर्देश दिया गया था कि वे सीमावर्ती जिलों के रणनीतिक स्थानों पर संयुक्त नाके लगाकर अभियान को सफल बनाने और इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गजटेड अधिकारियों/एसएचओज की निगरानी में सीलिंग पॉइंट्स पर पुलिस कर्मियों की अधिकतम संख्या जुटाकर मजबूत ‘नाके’ लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि 10 जिलों के लगभग 91 प्रवेश/निकास बिंदुओं, जो चार सीमावर्ती राज्यों और यू.टी. चंडीगढ़ के साथ लगते हैं, पर इंस्पेक्टर/डी.एस.पी की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मियों की संख्या के साथ मजबूत नाके लगाए गए। 10 अंतर-राज्यीय सीमा जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एस.ए.एस. नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं।

special operation OPS Seal
special operation OPS Seal

व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी ली गई

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी ली गई और आम लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच करने के अलावा, पुलिस टीमों ने ‘वाहन’ मोबाइल एप का उपयोग करके उनके पंजीकरण नंबरों की भी पुष्टि की।

विशेष डीजीपी ने बताया कि राज्य में प्रवेश/बाहर जाने वाले 3668 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 139 को चालान किया गया और 12 को जब्त किया गया। पुलिस ने 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 14 एफआईआर दर्ज कीं। इस दौरान पुलिस टीमों ने 431 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया।

special operation OPS Seal
special operation OPS Seal

सुरक्षा की भावना पैदा करने में सहायक

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पटियाला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियारों की खेप की डिलीवरी करने जा रहे हथियारों के तस्कर तरुण, जो राजस्थान के श्री गंगानगर का निवासी है, को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने उसके पास से .32 बोर के 4 पिस्तौल समेत मैगजीन बरामद किए हैं और आगे की पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ऐसे ऑपरेशन क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी दिखाने के साथ-साथ समाज विरोधी तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा करने और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने में सहायक होते हैं।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें