Hair Regrowth: झड़ते बालों से हो परेशान, ये उपाय आएंगे काम, आज ही अपनाइए ये घरेलू नुस्खा

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Hair Regrowth: बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle), खान- पान और अलग अलग प्रोडक्ट्स (Hair Products) हमारी ज़िंदगी में प्रभाव डालते है। बाहर के खान- पान से हमारे शरीर पर प्रभाव डालती है, मोटा होना, खाने का ना पचना ये सब इसका ही कारण है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

ठीक इसी तरह बालों के लिए अलग-अलग प्रकार के शैम्पू का इस्तेमाल हमारे बालों को बेहद प्रभावित करते है। आज के समय में बालों का झड़ना (Hair Fall) एक आम समस्या हो गई है। बालों का टूटना, सफेद होना और गंजापन कॉमन हो गया है। खासतौर से आज के समय में युवा इस समस्या के शिकार सबसे ज्यादा हो रहे हैं।

Hairs
Hairs

दोबारा बालों का आना बेहद मुश्किल

सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी ये समस्या बेहद प्रभावित कर रही है। गंजेपन से बचने के लिए लोग कई तरह की कोशिश करते हैं क्योंकि एक बार गंजेपन का शिकार होने के बाद दोबारा बालों का आना बेहद मुश्किल हो जाता है।

वैज्ञानिकों का दावा

लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में गंजेपन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। अगर वैज्ञानिकों का दावा सही साबित हुआ, तो करोड़ों लोगों को गंजेपन से मुक्ति मिल सकती है।

हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड के वैज्ञानिकों ने एक शुगर जेल विकसित किया है। इस शुगर जेल ने बालों की ग्रोथ को स्टिम्युलेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस जेल ने लैब टेस्ट के दौरान गजब के रिजल्ट दिए हैं।

इस जेल का निर्माण एक विशेष प्रकार की शुगर से किया गया है, जो बालों की ग्रोथ के लिए आवश्यक बायोलॉजिकल पाथवे को एक्टिवेट कर सकती है। इस रिसर्च में ये दावा किया गया है कि इस जेल से गंजे सिर पर बालों को दोबारा उगाया जा सकता है।

रीग्रोथ में मदद करेगा

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस शुगर जेल ने लैब में हेयर फॉलिकल्स को फिर से एक्टिव कर दिया है। यह जेल बालों के फॉलिकल्स को फिर से एक्टिव करने के साथ उन्हें रीग्रोथ में मदद करता है। इस जेल को यूज करने से हेयर बाल भी कम होता है और बालों की थिकनेस भी बढ़ने लगती है।

Hairs
Hairs

इस शुगर जेल में मौजूद कंपाउंड बालों के फॉलिकल्स को पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे बालों की हेल्थ में सुधार होता है और रीग्रोथ में मदद मिलती है। रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो यह नई खोज उन लोगों के लिए एक होप हो सकती है जो बालों के झड़ने और गंजेपन से परेशान थे।

बता दें कि यह रिसर्च अभी स्टार्टिंग स्टेज में है। लेकिन इनके रिजल्ट जो अब तक मिले हैं वो बेहतरीन मिले हैं। आने वाले समय में इस जेल का बड़े लेवल पर ट्रायल किया जाएगा। अगर ये रिसर्च पूरी तरह से सफल रही तो ये उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਾਲੋਨੀ 'ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ, ਬੁਲਡੋਜ਼ਰ ਅੱਗੇ ਪਿਆ ਕਾਲੋਨਾਈਜ਼ਰ | Daily Samvad Punjabi















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *