डेली संवाद, नई दिल्ली/जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के पूर्व सांसद और पंजाब भाजपा (BJP)के नेता सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब (Punjab) के कारोबारियों को आ रही समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने केंद्रीय मंत्री से जालंधर (Jalandhar) में एग्जीबिशन सेंटर (Exhibition Centre) बनाने की मांग की है, जिससे कारोबारियों और व्यापारियों को अपना प्रोडक्ट डिस्पले करने का मौका मिल सके।
आदमपुर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ाने की मांग
सुशील रिंकू ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर पंजाब से जुड़े कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जाने और आदमपुर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ाने की मांग की गई है। रिंकू ने कहा कि जालंधर में मीडियम, स्माल और माइक्रो (MSME) के साथ साथ बड़ी इंडस्ट्री है।
उन्होंने कहा कि जालंधर खेल नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां खेल से संबंधित तमाम प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किए जाते हैं। यही नहीं, यहां सर्जिकल गुड्स के प्रोडक्ट बनते हैं, जो दुनिया के तमाम मुल्कों में एक्सपोर्ट होते हैं।
विपक्ष को अमित शाह की खुली चुनौती, देखें
एक्जीबिशन सेंटर स्थापित करने की मांग
जालंधर में खेल और सर्जिकल के उत्पाद के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और उसे दुनिया भर के मार्केट में एक्सपोर्ट करने के लिए केंद्रीय मंत्री से जालंधर में एक्जीबिशन सेंटर स्थापित करने की मांग की है।
जालंधर में एक्जीबिशन सेंटर होगा तो यहां के कारोबारी और मैन्युफैक्चर्स अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगा सकेंगे। इससे न केवल उनके उत्पाद को बढ़िया खरीददार मिलेंगे, बल्कि काम में तेजी आएगी। इससे शहर के कारोबार को एक नई ऊंचाई मिल सकेगी।
एनआरआईज और लोगों को बड़ी राहत
सुशील रिंकू ने इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री के समक्ष आदमपुर की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की भी मांग ऱखी। इससे जालंधर समेत दोआबा के कारोबारियों और एनआरआईज और लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
सुशील रिंकू से चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि एक्जीबिशन सेंटर जरूर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।