डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में देर रात हुए एक हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। देर रात श्री मुक्तसर साहिब रोड पर गांव दीओन के बस स्टॉप के पास पुलिसकर्मी की बोलेरो कार (Bolero Car) नीम के पेड़ से टकरा गई। जिससे सिपाही नवजोत सिंह की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह उर्फ मटरू वरिष्ठ सिपाही एमटी सेक्शन श्री मुक्तसर साहिब, बीती रात करीब 12 बजे बोलेरो में सवार होकर बठिंडा से श्री मुक्तसर साहिब जा रहा था।
नीम के पेड़ से जा टकराई
जैसे ही वह गांव दीओन के पास पहुंचा तो उसकी बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे नीम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीम का विशाल पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन के नीम के पेड़ से टकराने पर आसपास के घरों के लोग एकत्रित हो गए।
मुक्तसर साहिब का रहने वाला था मृतक
दुर्घटना की आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सिपाही नवजोत सिंह को बोलेरो से बाहर निकाला और बठिंडा के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक वरिष्ठ सीनियर सिपाही नवजोत सिंह उर्फ मटरू श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है, और श्री मुक्तसर साहिब एमटी सेक्शन में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें






