डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। हलका जंडियाला गुरु में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पिछले दिनों जंडियाला गुरु में तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया था वहीं अब चोरों ने पुलिस स्टेशन (Police Station) भी सुरक्षित नहीं छोड़ा है। चोरों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है।

जानकारी के अनुसार आज एक व्यक्ति थाने में किसी काम के लिए आया था और उसके द्वारा थाने के गेट के अंदर ही अपना मोटरसाइकिल लगाया गया था।
बाहर देखा तो मोटरसाइकिल गायब
जब उसने पांच मिनट बाद बाहर आकर देखा तो उसका मोटरसाइकिल गायब था। पीड़ित का कहना है कि वह पुलिस थाने काम के लिए आया था तो चोरों ने उसका मोटरसाइकिल चोरी कर लिया।

उसने कहा कि पुलिस थाने के अंदर ही चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। थाने में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारी को दी जा रही है।
अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें






