Aamir Khan Retirement: अब मैं रिटायर हो रहा हूं, जुनैद ने बताया- प्रोडक्शन हाउस का काम मुझे सौंपना चाहते थे पापा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Aamir Khan Retirement: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) ने हाल ही में फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग डेब्यू किया है। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने पिता आमिर खान (Aamir Khan) के रिटायरमेंट फेज पर बात की।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जुनैद ने बताया कि आमिर चाहते थे वो उनके प्रोडक्शन हाउस (Production House) की जिम्मेदारी संभाल लें। अब जुनैद अपने फैमिली बैनर तले ‘प्रीतम प्यारे’ प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Maharaj Movie
Maharaj Movie

पीके के सेट पर काम कर चुके हैं जुनैद

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जुनैद ने कहा- ‘मैंने फिल्मों के सेट पर कैमरे के पीछे काफी वक्त बिताया है। पापा की फिल्म ‘पीके’ के सेट पर भी काम किया था। कुछ एड शूट भी असिस्ट किए हैं।

‘महाराज’ की शूटिंग पूरी होने के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस की एक फिल्म डेवलपमेंट में थी। उस समय किरण राव भी ‘लापता लेडीज’ की शूटिंग में बिजी थीं और पापा अपने ‘रिटायरमेंट फेज’ में थे।’

Maharaj Movie Team
Maharaj Movie party with Team

पापा के कहने पर मैं प्रोडक्शन में आया

जुनैद ने आगे कहा- ‘पापा ने एक दिन मजाक में मुझसे कहा भी कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं तो तुम मेरा काम टेक ओवर क्यों नहीं कर लेते?’ ये वो पल था जब मैंने प्रोडक्शन में कदम रखा। मुझे लगता है कि मुझे इस फील्ड की अच्छी समझ है। यह फिल्ममेकिंग का एक बेहद मुश्किल हिस्सा है।’

जुनैद का वर्कफ्रंट

Junaid Khan & Sai Pallavi
Junaid Khan & Sai Pallavi

वर्कफ्रंट पर जुनैद ने हाल ही में साई पल्लवी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘एक दिन’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म भी आमिर खान के बैनर तले ही बनी है। इस लव स्टोरी के अलावा वो ‘लवयापा’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *