Hum Aapke Hai Kaun: राजश्री प्रोडक्शन, प्रशंसकों ने ‘HAHK’ के 30 साल पूरे होने का मनाया जश्न

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Hum Aapke Hai Kaun: 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के निर्देशन की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को रिलीज हुए 30 साल बीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे कई बड़े कलाकार थे। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसने भारत में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर इतिहास रचा था। जबकि ये उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी रही। इस फिल्म ने आम भारतीय परवारों को खुद से जोड़ लिया था।

Hum Aapke Hai Kaun Team
Hum Aapke Hai Kaun

फिल्म का क्रेज उस दौर में इस कदर था कि सिनेमाघरों के बाहर टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारें लगा करती थीं, जहां मारा-मारी होना आम बात थी। आज फिल्म रिलीज के 30 साल पूरे होने के खास मौके पर जानिए इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

श्रीदेवी थीं निशा के रोल की पहली पसंद

राजश्री प्रोडक्शन फैमिली फिल्में बनाने के लिए पहचान रखता है। इसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मैंने प्यार किया से 1989 में सलमान खान ने बतौर हीरो करियर की शुरुआत की और रातोंरात हिट हो गए। जब सूरज बड़जात्या ने अगली फिल्म हम आपके हैं कौन बनाने का फैसला किया, तो उन्होंने सलमान खान को ही लीड रोल दिया। हालांकि निशा का रोल निभाने वालीं माधुरी दीक्षित मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं।

दरअसल, सूरज बड़जात्या फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने श्रीदेवी को फिल्म ऑफर की थी, हालांकि मलयाली फिल्म में व्यस्त होने के चलते उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। ऐसे में मेकर्स ने सलमान के साथ माधुरी दीक्षित को कास्ट कर लिया। उस दौर में माधुरी दीक्षित ने फिल्म के लिए 2 करोड़ 75 लाख फीस ली थी।

धिकताना होने वाला था टाइटल

जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को इसका गाना धिकताना इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म का टाइटल ही धिकताना रखने का फैसला कर लिया। हालांकि बाद में लोगों की सलाह पर उन्होंने टाइटल बदल दिया।

1994 में फिल्म को रिलीज किया गया था

कुछ साल पहले फिल्म की 25वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए फिल्म की टीम मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में इकट्ठा हुई थी। ये वहीं जगह थी, जहां 1994 में फिल्म को रिलीज किया गया था। इवेंट के दौरान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बताया था कि 1994 से पहले लिबर्टी सिनेमा B-ग्रेड फिल्मों के लिए जाना जाता था। उस दौर में वहां परिवार वाले जाने से झिझकते थे। सिनेमाहॉल की हालत खस्ता हो चुकी थी और वहां कोई वॉशरूम भी नहीं था।

Salman Khan & Renuka Shahane
Salman Khan & Renuka Shahane

डायरेक्टर ने बताया था कि वो लोग फिल्म की स्क्रीनिंग मेट्रो सिनेमा में रखने वाले थे। लेकिन मेट्रो सिनेमा के मालिक ने इससे इनकार कर दिया था। इस समय में मेट्रो सिनेमा के पास स्थित लिबर्टी सिनेमा के मालिक नाजिर हुसैन ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए कहा था कि वो लिबर्टी सिनेमा में हम आपके हैं कौन की स्क्रीनिंग रखेंगे।

उस समय लिबर्टी सिनेमा की हालत खस्ता थी, ऐसे में थिएटर मालिक ने सूरज बड़जात्या से वादा किया कि वो रिलीज से पहले पूरे थिएटर का नक्शा बदल देंगे। वादे के अनुसार, उन्होंने पूरे थिएटर की मरम्मत करवाई, अल्ट्रा स्टेरियो साउंड सिस्टम लगवाया और नए वॉशरूम भी बनवाए।

Hum Aapke Hai Kaun.
Hum Aapke Hai Kaun.

हम आपके हैं कौन फिल्म इतनी बड़ी हिट रही कि लिबर्टी सिनेमा की गिनती मुंबई से बेहतरीन सिनेमाघरों में होने लगी। प्रोड्यूसर कमल कुमार बड़जात्या ने 25वीं एनिवर्सरी में बताया था कि फिल्म की इतनी टिकट्स बिक रही थीं कि एडवांस बुकिंग में पूरे साल कि टिकट बिक चुकी थीं। ऐसे में करंट बुकिंग विंडो को एक साल तक के लिए बंद रखा गया था।

ब्लैक टिकट के प्रॉफिट से खरीदे थे 2 फ्लेट

सूरज बड़जात्या ने बताया था कि फिल्म की टिकट की मारा-मारी हो रही थी, ऐसे में ब्लैक में टिकट की बिक्री काफी बढ़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि ब्लैक टिकट बेचने वाले एक शख्स ने इतनी टिकटें बेची थीं कि उसने मुनाफे से मुंबई में 2 फ्लेट खरीद लिए थे।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *