डेली संवाद, कठुआ। Punjab News: पंजाब से लगते अन्य एंट्री प्वॉइंट्स पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। धारा 370 तोड़ने के आज 5 वर्ष पूरे हो गए हैं। इससे पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) के प्रवेश द्वार लखनपुर तथा पंजाब से लगते अन्य एंट्री प्वॉइंट्स (Entry Points) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस दौरान आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों तथा संदिग्धों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत कुछ समय से हुए आतंकी हमलों तथा सुरक्षा एजैंसियों के इनपुट्स के चलते प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरत रहा है।
मार्गों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई
पुलिस सूत्रों के अनुसार लखनपुर के साथ-साथ नगर से जुड़ने वाले तमाम लिंक मार्गों एवं भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ आने जाने वाले सभी लिंक मार्गों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
जानकारों के अनुसार चंद रोज पहले ए.डी.जी.पी. जम्मू आनंद जैन ने भी कठुआ के विभिन्न थानों व पुलिस पोस्ट का दौरा किया था और इस संबंध में जरूरी निर्देश भी दिए थे। पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजैंसियों के वरिष्ठ अधिकारी पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।