Jalandhar News: जालंधर में Raju Cheese Corner के सामने अवैध कामर्शियल इमारत पर निगम ने की कार्रवाई

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। निगम टीम ने फगवाड़ा गेट मार्केट (Phagwara Gate Market) में स्थित राजू चीज कार्नर (Raju Cheese Corner) के सामने हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवा की।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने आज फगवाड़ा गेट मार्केट में स्थित Raju Cheese Corner के सामने अवैध इमारत पर कार्रवाई की।

Illegal Jalandhar
Illegal Jalandhar

फर्स्ट फ्लोर की Finishing का काम रोका

एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि Raju Cheese Corner के सामने बन रही इमारत की शिकायत आई थी। इसके बाद कार्ऱवाई की गई। उन्होंने बताया कि फर्स्ट फ्लोर की Finishing का काम रोका गया है। यहां 13×100 ft के दो कमर्शियल निर्माण बन रहे थे। जिसका काम रोका गया है।

Illegal Jalandhar
Illegal Jalandhar

आपको बता दें कि फगवाड़ा गेट मार्केट में कई अवैध निर्माण हो रहे हैं। इन अवैध निर्माणों को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। इन अवैध निर्माण पर या तो डिच चलेगी, या फिर इन्हें सील किया जाएगा।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *