डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर (Coaching Center) के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी (UPSC) उम्मीदवारों की मौत के बाद अब लुधियाना (Ludhiana) का प्रशासन भी जाग गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
प्रशासन के द्वारा अब शहर में कर्मशियल बिल्डिंगों की बेसमेंट में चल रही गतिविधियों की चैकिंग की गई। आज दमकल विभाग के अधिकारी माडल टाऊन नजदीक ट्यूशन मार्केट पहुंचे।
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के हालात उन्होंने देखा। कोचिंग सेंटरों में वैंटीलेशन कितने प्रतिशत है इसे भी चैक किया गया।
डी.सी के आदेशों के बाद चैक की बिल्डिंगें
जानकारी देते हुए फायर सेफ्टी अधिकारी मनिंदर सिंह ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के बाद शहर की बेसमेंट्स की चैकिंग की जा रही है।
जिन लोगों ने फायर सेफ्टी के पुख्ता प्रबंध नहीं किये या जिनकी बेसमेंट में वैंटिलेशन की कमी है उन सभी कि रिर्पोट तैयार कर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के जरिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को भेजी जाएगी।
30 बिल्डिंगों को किया चैक
आज करीब 30 बिल्डिंगों को चैक किया गया है। अधूरे प्रबंधों के कारण इनकी सूची बना ली है। जल्द ही इन बिल्डिंगों के मालिकों को जिला प्रशासन नोटिस जारी करेगी।
कई बेसमेंट मालिकों को चेतावनी भी दी गई है कि वह जल्द फायर सेफ्टी सिस्टम लगवाए। माडल टाउन ट्यूशन मार्केट में पार्किंग की दिक्कत है। यदि कोई आग लगने जैसे घटना होती है तो दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए काफी परेशानी का सामना पड़ेगा।