डेली संवाद, पंचकूला | Canada PR: पंचकूला में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें कनाडा की (पीआर) दिलाने का झांसा देकर 26 लाख रुपये ठग लिए गए। इस घटना के मुख्य आरोपी कैलाश सेठी, गुरप्रीत सिंह और उनके कर्मचारी राखी गिल, रुद्रार और हेमंत हैं। पीड़ित व्यक्ति अंकित गौड़ ने चंडीमंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2023 में अंकित गौड़ और उनका परिवार कनाडा(Canada) जाने की योजना बना रहा था। इसी बीच, जुलाई 2023 में अंकित को एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वे लोग कनाडा की पीआरशिप दिलाने में मदद कर सकते हैं। इस फोन कॉल के बाद अंकित और उनका परिवार आरोपियों के कार्यालय गए। वहां आरोपियों ने कहा कि वे 3-4 महीनों में उन्हें कनाडा (Canada) का वर्क परमिट और स्थायी निवास (पीआर) दिला देंगे।
शुरुआत में आरोपियों ने इस काम के लिए 35 लाख रुपये की मांग की। अंकित ने यह राशि बहुत अधिक बताई और इस पर बातचीत हुई। अंत में 30 लाख रुपये में यह काम तय हुआ। आरोपियों ने अंकित से अलग-अलग किस्तों में पैसे और दस्तावेज लिए। कुल मिलाकर अंकित ने 26 लाख 77 हजार रुपये का भुगतान किया।
Canada PR वीजा नहीं आया तो हुआ शक
अंकित और उनका परिवार अगले 4-5 महीनों तक वीजा की प्रक्रिया का इंतजार करते रहे। जनवरी 2024 के अंत में जब उन्होंने आरोपियों के कार्यालय में जाकर वीजा की स्थिति के बारे में पूछा, तो उन्हें बताया गया कि उनकी फाइल नई दिल्ली कार्यालय को भेज दी गई है। वहां फाइल की जांच होगी और वीजा वेरिफिकेशन होगा।
अंतिम किस्त देने से मना
फरवरी 2024 में जब अंकित ने दोबारा संपर्क किया, तो आरोपियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह किसी भी तरह से घबरा रहे हैं और इन चीजों में समय लगता है। इसके बाद अंकित ने अंतिम किस्त देने से मना कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे। यह सुनकर आरोपी गुस्सा हो गए और कहा कि अपने पैसे और दस्तावेज भूल जाओ। उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी भी आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस धमकी के बाद अंकित गौड़ ने चंडीमंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों कैलाश सेठी, गुरप्रीत सिंह, राखी गिल, रुद्रार और हेमंत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।