Canada-Punjab News: कनाडा की कंपनी से लाखों रुपए की ठगी, पढ़ें पूरा मामला

Purnima Sharma
3 Min Read
Fraud Travel Agent: कनाडा भेजने के नाम पर इस ट्रैवल एजेंट ने ठगे लाखों

डेली संवाद, लुधियाना। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) के शहर ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) की एक व्यपारिक कंपनी से माल मंगवाने के बाद बनते पैसे ना देकर धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के उच्च अधिकारियों को दी शिकायत में वरिंदर भनोट पुत्र सुरिंदर मोहन भनोट निवासी माधोपुरी लुधियाना ने बताया है कि वह ब्रिटिश कोलंबिया कंपनी मेसर्स वोट ट्रेडिंग लिमिटेड का स्थानीय एजेंट है। जो कि राज्य के कानूनों के तहत शामिल की गई है।

Canada- India Relation
Canada- India Relation

उन्होंने बताया कि इस कंपनी को उनका बेटा गौरव भनोट चलाता है। यह कंपनी को अलग-अलग स्टेंपों के आयात और निर्यात का काम करती है।

हिसाब से रेट तय किया

भनोट ने बताया कि एक व्यक्ति वरुण सिंगला प्रोपराइटर एम.एस. वरदान इंटरप्राइजेज अनमोल कॉलोनी गिल गांव लुधियाना ने उनकी कंपनी से एल्युमीनियम स्क्रैप, कॉपर स्क्रैप और आयरन स्ट्रैप के बारे में पूछताछ की।

Canada Punjab News
Canada Punjab News

जिस पर कंपनी ने अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से रेट तय कर दिया। जिस पर वरुण सिंगला ने तय रेट के मुताबिक ऑर्डर दे दिया। इस पर कंपनी ने उन्हें दिए गए ऑर्डर के अनुसार सामान सप्लाई कर दिया।

पहले भी माल मंगवाता रहा

भनोट ने बताया कि 15 जून 2022 को मेसर्स वरदान एंटरप्राइजेज के अधिकारी वरुण सिंगला ने उक्त सामान के संबंधी कस्टम अथॉरिटी को 5,25,759 रुपये की रकम अदा कर सामान प्राप्त कर लिया। उक्त सेल ऑर्डर के अनुसार वरुण सिंगला डिलीवरी के दिन मेसर्स वोट ट्रेडिंग लिमिटेड को पूरा भुगतान करने का पाबंद था।

पर वरुण सिंगला ने बहाना बनाते हुए कंपनी को भरोसे में लेकर बाद में भुगतान करने का अनुरोध किया क्योंकि वरुण सिंगला पहले भी माल मंगवाता रहा है। अब करीब सवा 2 साल का समय बीत जाने के बाद भी वरुण सिंगला ने कंपनी को भुगतान नहीं किया है।

Canada News
Canada News

पैसे देने से इनकार कर दिया

कंपनी ने कई बार फोन किया, ईमेल किया और अनुरोध पत्र भेजे लेकिन अब वरुण सिंगला ने पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते वरुण सिंगला ने कंपनी को 32,140.54 अमेरिकी डॉलर की राशि का भुगतान न करके धोखाधड़ी की है।

इस पर लगभग सवा 2 साल की जांच के बाद लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने थाना साहनेवाल में वरुण सिंगला प्रोपराइटर एम.एस. वरदान इंटरप्राइजेज अनमोल कॉलोनी गांव गिल लुधियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਾਲੋਨੀ 'ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ, ਬੁਲਡੋਜ਼ਰ ਅੱਗੇ ਪਿਆ ਕਾਲੋਨਾਈਜ਼ਰ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश Punjab News: लोक निर्माण विभाग में पारदर्शी प्रशासन के चलते लागतों में भारी कटौती Punjab News: पंजाब के सिविल अस्पताल में झड़प, मंजर CCTV में कैद Punjab News: कांग्रेस विधायक दल नेता के घर पहुंची पुलिस, CM मान ने बाजवा को अपने दावे को साबित करने ... Holiday News: पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर Weather Update: पंजाब में हीटवेव समेत 17 राज्यों में आंधी तूफान का अलर्ट जारी Jalandhar New: जालंधर के प्रमुख स्टेडियम में लड़की के साथ रेप, FIR दर्ज Daily Horoscope: आज दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता, मन रहेगा खुश; जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज से वैशाख माह की शुरुआत, भगवान विष्णु की करें पूजा; जाने पंचांग Khelo India Youth Games: वॉलीबॉल ट्रायल अब 14 अप्रैल को