Punjab News: श्री दरबार साहिब लंगर हाल के कड़ाहे में गिरने वाले सेवादार की मौत, 8 दिन तक चला इलाज

Purnima Sharma
2 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में सचखंड श्री दरबार साहिब के लंगर हॉल में कढ़ाई में गिरे सेवादार की मौत हो गई। 1-2 अगस्त की रात को सेवा करते समय सेवादार का पैर फिसलने के कारण वह उबलते आलू वाले कड़ाहे में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जहां 8 दिन तक चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक सेवादार बलबीर सिंह निवासी धालीवाल गुरदासपुर का रहने वाला था। वह पिछले दस साल से श्री हरमंदिर साहिब में सेवा के लिए आ रहे थे।

Golden Temple, Amritsar, Sri Darbar Sahib, Darbar Sahib
Golden Temple, Amritsar, Sri Darbar Sahib, Darbar Sahib

कैसे हुआ हादसा?

सेवा कर रहे सेवादार ने बताया कि आलू उबालते समय कड़ाहे में झाग नजर आती है जिसे साफ किया जाता है। बलबीर सिंह भी उसी झाग को साफ कर रहा था।

Balbir Singh died during treatment in the hospital.
Balbir Singh died during treatment in the hospital.

इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे कड़ाहे में जा गिरे जिससे उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया। इस बीच सेवादारों ने उन्हें तुरंत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में भर्ती कराया।

doctor
doctor

इलाज का पूरा खर्च भी रुपये भी एस.जी.पी.सी. द्वारा उठाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनका शरीर 70 फीसदी जल चुका था जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। जहां 8 दिन तक चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मनीष सिसौदिया को कैसी मिली जमानत? देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *