डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने ब्लॉक अमलोह और पंचायतों को जारी किए गए सरकारी फंड में 40,85,175 रुपये के हेरफेर के आरोप में फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में तैनात डीडीपीओ (DDPO) को गिरफ्तार किया है। कुलविंदर सिंह रंधावा और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
यह बात आज ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने व्यक्त करते हुए बताया कि इस घोटाले को लेकर अमलोह के तत्कालीन बी.डी.पी.ओ. कुलविंदर सिंह रंधावा (अब डीडीपीओ) समेत पांच लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाना पटियाला रेंज में आई.पी.सी. धारा 409, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) और 13 (2) के तहत एफआईआर नंबर 37 दिनांक 09.08.2024 दर्ज किया गया है।
40,85,175 रुपये की धनराशि का हेरफेर
उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपियों ने आपसी मिलीभगत से कुछ निजी फर्मों और एक निजी व्यक्ति के नाम पर फर्जी फंड जारी कर 40,85,175 रुपये की सरकारी धनराशि का हेरफेर किया है।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी कुलविंदर सिंह रंधावा (तत्कालीन बीडीपीओ अमलोह) और एक निजी व्यक्ति हंसपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।