Jalandhar News: जालंधर में कालोनाइजर के खिलाफ FIR के आदेश, ATP और इंस्पैक्टर को चार्जशीट करने के लिए कमिश्नर को भेजी चिट्ठी

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में अवैध कालोनी काटने, अवैध कोठियां बनाने और सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने के लेकर कांग्रेस (Congress) नेता और कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा अवैध कालोनी पर पूरी कार्ऱवाई और कोठियों को गिराने का भी आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने वडिंग में काटी गई अवैध कालोनी और उसके कालोनाइजर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। कमिश्नर ने कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए सहायक कमिश्नर अमरजीत सिंह को फाइल भेजकर एफआईआर करवाने को कहा है।

Gautam Jain IAS

बिल्डिंग ब्रांच इस मामले में अगली कार्ऱवाई करेगा

वहीं, सहायक कमिश्नर अमरजीत सिंह ने डेली संवाद को बताया कि कमिश्नर के आदेश को बिल्डिंग ब्रांच में भेजा जाएगा। बिल्डिंग ब्रांच इस मामले में अगली कार्ऱवाई करेगा। जानकारी के मुताबिक अब संबंधित पुलिस थाने को भेजकर कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के जालंधर में आवास के पास ही वडिंग इलाके में अवैध रूप से पूर्व कौंसलर के पति व कांग्रेसी नेता कालोनी काटी थी। इस कालोनी पर दो बार कार्ऱवाई हुई। बावजूद इस कालोनी में कोठियां बनने लगी।

Illegal Construction in Barring
Illegal Construction in Barring

कुछ अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई

बीते दिनों नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच में रात में यहां डिच चलाई थी। कालोनी की सड़कें उखाड़ी गई थी और दो कोठियां गिरा दी गई थी। इसके बाद कालोनाइजर ने दावा किया था कि उनके पास प्लाटों की एनओसी है।

कमिश्नर ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जिसमें नगर निगम के कुछ अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। फिलहाल इस पूरे मामले में कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर के आदेश जारी हुए हैं। उक्त कालोनाइजर ने नगर निगम को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है।

Green County Jalandhar
Green County Jalandhar

Green County के अवैध विला मामले में एटीपी चार्जशीट

उधर, लद्देवाली रोड पर अवैध रूप से बन रहे मिलेनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स के ग्रीन काउंटी (Green County) विला के मामले में एमटीपी विजय कुमार ने एटीपी और इंस्पैक्टर को चार्जशीट करने के लिए चिट्ठी लिखी है। जिससे एटीपी और इंस्पैक्टर कभी भी चार्जशीट किए जा सकते हैं।आरोप है कि उक्त अवैध विला को रोकने के लिए इन अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी पुष्टि एमटीपी विजय कुमार ने की है।

आरटीआई एक्टिविस्ट संजय सहगल (Sanjay Sehgal) ने बताया कि लद्देवाली रोड पर स्थिति मिलेनियम रियल एस्टेट डेवलपर्स के ग्रीन काउंटी (Green County) विला का न तो नक्शा पास है और न ही इसका कोई सीएलयू फीस जमा करवाई गई, फिर भी पिछले कई साल से यहां विला बनाकर लोगों को करोड़ों रुपए में बेचे जा रहे हैं।

कुबेर बिल्डर्स की अवैध कालोनी के खिलाफ एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...