डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब के खन्ना (Khanna) के शिवपुरी मंदिर से चोरी की वारदात के दौरान शिवलिंग खंडित करने के विरोध में हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़का। रोष में दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi Amritsar National Highway) जाम कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
एसएसपी अश्विनी गोत्याल खुद प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे। लेकिन वे नहीं माने और कहा कि जब तक आरोपी नहीं पकड़े जाते वे धरना नहीं हटाएंगे।
बता दें कि एक तरफ स्वतंत्रता दिवस को लेकर पंजाबभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खन्ना के प्राचीन शिवपुरी मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर इन प्रबंधों की पोल खोल दी।
यहां चोरों ने अकेली चोरी ही नहीं की बल्कि हथौड़े से शिवलिंग को खंडित कर दिया। हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और घटना पर रोष जताया।
सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दे रहे
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। वे शिवलिंग पर लगी चांदी को तोड़कर चोरी करते हैं। इसी दौरान शिवलिंग को भी खंडित कर देते हैं। इसके बाद लॉक तोड़कर मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट चोरी करते हैं।
अन्य मूर्तियों से भी सोने चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो जाते हैं। आज तड़के मंदिर खोलने पर इसका पता चला। श्रावण के महीने में ऐसी वारदात को लेकर लोगों में भारी रोष है।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने कहा कि सिटी थाना 1 के इलाके में वारदात हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी से चोरों का पता लगाया जा रहा है। इनके खिलाफ बेअदबी की धारा भी लगाएंगे।