Punjab News: पंजाब के इस इलाके में घर के बाहर थैले में मिला बम, कालोनी में मचा हड़कंप

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल फाजिल्का में जलालाबाद के गांव बाह्मणी वाला में एक थैले में भरकर रखे 10 देसी बम (Bomb) बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसका पता उस वक्त लगा जब कबाड़ उठाने वाला शख्स घर के बाहर रखें थैले के पास पहुंचा और ब्लास्ट हो गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इससे वह जख्मी हो गया। जब थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें से करीब 10 देसी बम बरामद हुए। आपको बता दें कि ये वह बम है जिसके द्वारा जानवरों का शिकार किया जाता है। फिलहाल मौके पर पुलिस (Police) पहुंची जिसके द्वारा सभी बम को नष्ट कराया गया।

Fazilka Jalalabad Bomb Blast, Police investigating.
Fazilka Jalalabad Bomb Blast, Police investigating.

कबाड़ उठाने वाले ने देखा

गांव के पीपल सिंह, बलजीत सिंह व लोगों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति कबाड़ उठा रहा था कि एक घर के बाहर थैले में कुछ देसी बम पड़े हुए थे। जैसे ही कबाड़ उठाने वाले ने थैले को डंडा लगाया तो बम ब्लास्ट हो गया। जिस वजह से वह जख्मी हो गया।

धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कूड़ा बीनने वाले को उठाया और नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए। बम फटने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

Items recovered from the spot.
Items recovered from the spot.

बारुद लाकर तैयार किए थे बम

बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले बलवीर सिंह नामक शख्स ने जानवरों (सूअर) का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे। जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता है। जब जानवर उक्त आटे को खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची। जिन्होंने थैले में से बम बरामद कर छुट्टी पर गांव आए एक फौजी की मदद से नष्ट करवाया।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाहमनी वाला में बारूद वाले देसी बम बरामद हुए है। जिन्हे नष्ट कर दिया गया है। हालांकि आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय...