डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल फाजिल्का में जलालाबाद के गांव बाह्मणी वाला में एक थैले में भरकर रखे 10 देसी बम (Bomb) बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसका पता उस वक्त लगा जब कबाड़ उठाने वाला शख्स घर के बाहर रखें थैले के पास पहुंचा और ब्लास्ट हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इससे वह जख्मी हो गया। जब थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें से करीब 10 देसी बम बरामद हुए। आपको बता दें कि ये वह बम है जिसके द्वारा जानवरों का शिकार किया जाता है। फिलहाल मौके पर पुलिस (Police) पहुंची जिसके द्वारा सभी बम को नष्ट कराया गया।
कबाड़ उठाने वाले ने देखा
गांव के पीपल सिंह, बलजीत सिंह व लोगों ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति कबाड़ उठा रहा था कि एक घर के बाहर थैले में कुछ देसी बम पड़े हुए थे। जैसे ही कबाड़ उठाने वाले ने थैले को डंडा लगाया तो बम ब्लास्ट हो गया। जिस वजह से वह जख्मी हो गया।
धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कूड़ा बीनने वाले को उठाया और नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए। बम फटने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
बारुद लाकर तैयार किए थे बम
बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले बलवीर सिंह नामक शख्स ने जानवरों (सूअर) का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे। जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता है। जब जानवर उक्त आटे को खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची। जिन्होंने थैले में से बम बरामद कर छुट्टी पर गांव आए एक फौजी की मदद से नष्ट करवाया।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बाहमनी वाला में बारूद वाले देसी बम बरामद हुए है। जिन्हे नष्ट कर दिया गया है। हालांकि आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।