Punjab News: पंजाब में कपड़ा व्यापारी पर हुई फायरिंग, दोस्तों के साथ BMW से जा रहा था घर

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से फायरिंग होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल लुधियाना में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर फायरिंग (Firing) का मामला सामने आया है। यह घटना नगर निगम जोन-डी (Zone D) के पास हुई। व्यापारी का बेटा अपने दोस्तों के साथ कॉफी शॉप (Coffee Shop) से घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

तभी कुछ युवक उसकी बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) के बगल में कार लेकर आए और गाली-गलौज करने लगे।देखते ही देखते उन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। कपड़ा व्यापारी के बेटे ने किसी तरह कार भगाकर हमलावरों से अपनी जान बचाई।

Textile merchant Sanjeev Bhardwaj giving information.
Textile merchant Sanjeev Bhardwaj giving information.

जानकारी देते हुए सराभा नगर के कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि बीती रात उनका बेटा गैरी भारद्वाज अपने दो दोस्तों के साथ खूब शराब पीकर घर लौट रहा था कि रास्ते में उनकी कार के बगल में एक कार ने पहले उन्हें टक्कर मारी और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

हमलावरों से अपनी जान बचाई

जिसके बाद उनके बेटे ने किसी तरह अपनी कार की रफ्तार तेज करके हमलावरों से अपनी जान बचाई। भारद्वाज ने बताया कि उनके बेटे गैरी भारद्वाज के साथ यह घटना बीती रात नगर निगम के दीप नगर के पास हुई।

हमलावर सफेद रंग की ब्रेजा कार में आए थे, जिन्होंने अपनी कार उनके बेटे की कार के बगल में खड़ी कर दी और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने लगातार तीन-चार राउंड फायरिंग की, जो कार को छूती हुई निकल गई।

Punjab News
Punjab News

दो हमलावरों की हुई पहचान

कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि उसके बेटे पर हमला करने वाले आयर्न व दीपापुर है जोकि उसके बेटे के साथ अक्सर रंजिश रखते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसके बेटे के दोस्तों पर हमला हुआ था उस केस में उनका बेटा भी गवाह है। उसी रंजिश से हमलावर आर्यन व दीपापपुर उसे मारना चाहते हैं। पहले भी उसके बेटे पर हमला कर चुके हैं।

study
study

बेंगलुरु में स्टडी कर रहा है पीड़ित

गैरी भारद्वाज जोकि खुद बेंगलुरु में स्टडी कर रहा है और कुछ समय पले ही छुट्टियों होने के कारण लुधियाना अपने माता-पिता के पास आया था। कपड़ा व्यापारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि उनका बेटा लुधियाना में उनके पास आया था। उसने कुछ समय पहले ही नई BMW कार खरीदी है।

लगातार रैकी कर रहे थे हमलावर

हमलावर लगातार गैरी की रैकी कर रहे थे। गैरी बेंगलुरु से लुधियाना आया तब से हमलावर रैकी कर रहे थे और बीती रात जब वह कार पर सवार होकर घर लौट रहा था तो हमलावरों ने मौका पाते उस पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

Fight
Fight

थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। SHO विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। हमलावरों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव का ऐलान, देखें

ਜੰਮੂ-ਕਸ਼ਮੀਰ ਅਤੇ ਹਰਿਆਣਾ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਰੀਕਾਂ ਦਾ ਅੱਜ ਐਲਾਨ ਦੇਖੋ LIVE | Daily Samvad Punjabi










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *