डेली संवाद, जालंधर। Aaj ka Panchang 20 August 2024: आज मंगलवार है, तारीख है 20 अगस्त 2024। वैदिक पंचांग के अनुसार, 20 अगस्त यानी आज भाद्रपद माह का पहला मंगलवार है। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा की जाती है। साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस शुभ अवसर पर साधक श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं। धार्मिक मत है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। आइए, पंडित प्रमोद शास्त्री से आज का पंचांग एवं राहुकाल जानते हैं।
शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि आज 20 अगस्त को रात 08 बजकर 32 मिनट तक है। इसके बाद द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी। साधक दिन की बेला में हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं।
शिव योग
भाद्रपद्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर शिव योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण संध्याकाल 08 बजकर 32 मिनट बाद तक है। इस दौरान भगवान शिव कैलाश पर जगत की देवी मां पार्वती के साथ रहेंगे। इस समय में भगवान शिव का अभिषेक करने से घर में सुख और समृद्धि आती है।
आज का पंचांग (Panchang 20 August 2024)
सूर्योदय – सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 06 बजकर 55 मिनट पर
चन्द्रोदय- शाम 07 बजकर 34 मिनट पर
चंद्रास्त- सुबह 06 बजकर 12 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 25 मिनट से 05 बजकर 09 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 35 मिनट से 03 बजकर 27 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 17 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक
अशुभ समय
राहु काल – दोपहर 03 बजकर 40 मिनट से 05 बजकर 17 मिनट तक
गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से 02 बजकर 02 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर
ताराबल
अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबल
मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ