डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: खेल विभाग पंजाब (Punjab Sports Department) के आदेशों अनुसार गुरप्रीत सिंह ने आज ज़िला खेल अधिकारी जालंधर का पद संभाल लिया है। इससे पहले वह ज़िला होशियारपुर और जालंधर में ज़िला खेल अधिकारी के तौर पर सेवाएं निभा चुके है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी, तनदेही और ज़िम्मेदारी के साथ निभाते हुए ज़िले में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ने और खेल स्तर को ऊँचा उठाने के लिए ठोस प्रयास करेंगे ताकि ज़िले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा किया जा सकें।
अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से निभाने को कहा
गुरप्रीत सिंह ने कहा कि ज़िले को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में कोई कमी बाकी नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के साथ मीटिंग करते कोच और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से निभाने को कहा। इससे पहले तैराकी कोच उमेश शर्मा, ऐथलैटिकस कोच बिकरमजीत सिंह और सरबजीत सिंह, क्लर्क रशविंदर सिंह एंव अन्यों ने ज़िला खेल अधिकारी का स्वागत किया।