Canada News: कनाडा की ट्रूडो सरकार ने VISA से जुड़े नियमों में किए बड़े बदलाव, पढ़ें

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, ओटावा। Canada News: लम्बे समय से भारतीयों (Indian) की कनाडा (Canada) जाना पहली पसंद रही है। भारत से हर साल सैकड़ों लोग कनाडा (Canada) जाते हैं। बीते 2, 4 सालों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण कनाडा में बढ़ती जनसंख्या है। इसी बढ़ती जनसंख्या के कारण कनाडा सरकार जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने वीजा (VISA) से जुड़े नियम में बदलाव किए।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

भारत से कनाडा (Canada) जाने वाले छात्रों की संख्या में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। एक आश्चर्यजनक ट्रेंड देखा जा रहा है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 85-90 फीसदी वीजा अप्रूवल रेट (Visa Approval Rate) के बावजूद भारतीय छात्रों की ओर से कनाडा के वीजा (Canada Visa) आवेदन की संख्या में बड़ी गिरावट देखी गई है।

इसमें भी सबसे खास बात है कि यह गिरावट पंजाब में भी देखी जा रही है। कनाडा जाने वाले कुल भारतीय छात्रों में से 70 से 75 फीसदी अकेले पंजाब (Punjab) भेजता है। पिछले साल की तुलना में यह गिरावट 70-80 फीसदी है।

Canada News
Canada News

जबकि कनाडा की ओर से किसी भी तरह की कोई सीमा नहीं लगाई गई है। इसके अलावा जीवनसाधी को भी स्नातक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ जाने की इजाजत थी।

वीजा बैकलॉग हो गया

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एजुकेशन कंसल्टेंट्स का कहना है कि कनाडा इन दिनों वीजा अप्रूवल बहुत ज्यादा है। यहां तक कि उन आवेदकों को भी वीजा दिया गया है, जिन्हें पहले कई बार रिजेक्ट कर दिया गया था। 40 वर्ष से ज्यादा लोगों को भी वीजा दिया गया।

Canada News
Canada News

पिनेकल इमिग्रेशन के तीरथ सिंह ने कहा कि पिछले 3-4 साल में भारत और खास तौर से पंजाब से बड़ी संख्या में छात्र कनाडा गए, जिससे वीजा बैकलॉग हो गया। हालांकि नए प्रतिबंधों और बढ़ी हुई वित्तीय आवश्यक्ताओं ने कई नए आवेदकों को हतोत्साहित किया है। छात्रों की संख्या गिरने का यही कारण है।

क्या हुए बदलाव?

कनाडा ने हाल ही अपने नियम बदले हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘पहले स्पाउस ओपन वर्क परमिट (SOWP) के तहत पति-पत्नी स्नातक कार्यक्रमों में रजिस्टर्ज छात्रों के साथ जा सकते थे, लेकिन यह काफी हद तक प्रतिबंधित थे।

Justin Trudeau, Prime Minister, Canada
Justin Trudeau, Prime Minister, Canada

अब यह कुछ ही कोर्स के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कनाडा सरकार ने गारंटीड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम (GIC) को दोगुना करने का फैसला किया है, जो अब 20000 डॉलर से ज्यादा है। इसने कई लोगों के लिए अध्ययन को महंगा बना दिया है।’

आसानी से मिल रहा वीजा

उन्होंने कहा कि कुछ वीजा की सफलता दर 100 फीसदी से ज्यादा है। उन्होंने कहा, ‘हमें हाल ही में एक 42 वर्षीय महिला के लिए बिना किसी इनकार के लिए वीजा मिला है।’

Canada Visa
Canada Visa

उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास पैसा है और आवश्यक अंग्रीजी दक्षता है तो उसे आसानी से वीजा मिल सकता है। एक अन्य कंसल्टेंसी ने कहा कि न केवल छात्र वीजा में रुचि कम हुई है, बल्कि कनाडा में प्रवास से जुड़ी पूछताछ में भी कमी आई है। इसका कारण माना जा रहा है कि कनाडा में लगातार नौकरियां कम हो रही है।

पंजाब में नशा बिकवाने पर इस नेता ने किया बड़ा खुलासा

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *