डेली संवाद, चम्बा। Accident News: पठानकोट-भरमौर नैशनल हाईवे से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि मणिमहेश (Manimahesh Kailash Peak) जा रहे पंजाब (Punjab) के श्रद्धालुओं की कार के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिसमे एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग जख्मी हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट-भरमौर नैशनल हाईवे 154ए पर शनिवार सुबह मणिमहेश जा रहे पंजाब के यात्रियों की एक कार खाई में गिर गई ,जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों युवक पंजाब के फिल्लौर के रहने वाले
मिली जानकारी के मुताबिक ये चारों युवक पंजाब के फिल्लौर के रहने वाले है। वह 4 गाड़ी (पीबी 37जे-1938) में मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे कि रास्ते में बनीखेत से कुछ दूर तलगुट गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट नीचे खाई में जा गिरी।
इस हादसे में संदीप कुमार (45) निवासी फिल्लौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करन (36), राहुल (32) और संदीप (40) गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।