Justin Bieber Became Father: जस्टिन और हैली बीबर ने अपने पहले बच्चे का किया स्वागत, तस्वीर शेयर कर लिखा- वेलकम होम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Justin Bieber Became Father: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) पिता बन गए हैं। पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। बेटे की पहली तस्वीर जस्टिन ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

शादी के 6 साल बाद कपल ने पहले बच्चे का वेलकम किया। कुछ समय पहले ही सिंगर ने बेबी बंप (Baby Bump) के साथ वाइफ हैली की फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।

बच्चे की तस्वीर शेयर कर लिखा- वेलकम होम

जस्टिन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें नन्हें बेटे का पैर दिखाई दे रहा है, जिसे हैली ने हाथों से पकड़ा हुआ है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- वेलकम होम… जैक ब्लूस बीबर

2018 में जस्टिन और हैली ने की थी शादी

पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसी बीच खबरें रहीं कि दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

फिर दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी।

Justin Bieber and Hailey Bieber
Justin Bieber and Hailey Bieber

सेलेना गोमेज को डेट कर चुके हैं जस्टिन

जस्टिन का हैली से पहले सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से अफेयर था। 2010 में दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, 2 साल बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था।

Selena Gomez and Benny Blanco
Selena Gomez and Benny Blanco

2 सालों तक अलग रहने के बाद दोनों ने फिर रिश्ते को मौका दिया और साथ रहने लगे। साल 2016 में खबरें रहीं कि सेलेना मशहूर सिंगर चार्ली पुथ को डेट कर रही हैं। कई उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने 2018 में फाइनल ब्रेकअप कर लिया।

पंजाब में नशा बिकवाने पर इस नेता ने किया बड़ा खुलासा
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *