डेली संवाद, चंडीगढ़। Kangana Ranaut Statement: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पार्टी ने अभिनेता से नेता बनीं कंगना से भविष्य में ऐसे बयान देने से परहेज करने को भी कहा है। बीजेपी ने साफ किया कि हिमाचल के मंडी से लोकसभा सदस्य का दिया गया बयान पार्टी का नहीं है।
भविष्य में ऐसे बयान न देने की हिदायत दी
बीजेपी ने कहा कि कंगना पार्टी की ओर से किसी भी नीतिगत मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। यहां तक कि पार्टी ने कंगना को भविष्य में ऐसे बयान न देने की हिदायत भी दी है।
बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान हत्या और रेप को लेकर दिए गए बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। यह बयान हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आया और हरियाणा में बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ गई।