Indian visa centres in Dhaka: ढाका में भारतीय Visa केंद्रों पर भारी भीड़, क्या है इसकी वजह?

Muskan Dogra
4 Min Read

Indian visa centres in Dhaka: हाल ही में बांग्लादेश की राजधानी ढाका और सतखिरा में भारतीय वीज़ा केंद्रों के बाहर प्रदर्शन हुए। इन विरोध प्रदर्शनों का मेन कारण वीज़ा प्रोसेस में हो रही देरी थी, जिसके कारण सैकड़ों आवेदकों ने अपनी नाराज़गी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: MH370 Mystery Solved! MH370 का रहस्य सुलझा? तस्मानिया के वैज्ञानिक ने खोजा विमान का “सटीक छिपने का स्थान

Indian visa centres in Dhaka

भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (IVAC) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सीमित संचालन (Limited operations) के चलते वीज़ा प्रोसेस में ज्यादा समय लग रहा है। इसलिए, आवेदकों के पासपोर्ट वापस किए जा रहे हैं और जब केंद्र पूरी क्षमता से काम करने लगेगा, तब उन्हें फिर से वीज़ा प्रोसेस के लिए पेश किया जाएगा। आवेदकों को SMS के माध्यम से खबर किया जाएगा कि वे अपने पासपोर्ट फिर से सबमिट करें।

Indian visa centres in Dhaka: ढाका में भारतीय Visa केंद्रों पर भारी भीड़, क्या है इसकी वजह?
Indian visa centres in Dhaka

सोमवार को ढाका के जमुना मॉल स्थित भारतीय वीज़ा केंद्र पर लंबी कतारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि केंद्र में स्टाफ की कमी के कारण देरी हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर स्टाफ भारत लौट चुका है और वीज़ा केंद्र सीमित क्षमता के साथ काम कर रहा है।

ढाका ट्रिब्यून के साथ बातचीत में सतखिरा निवासी रुस्तम अली ने अपनी हताशा व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय वीज़ा प्राप्त करना अब किस्मत का खेल बन गया है। आप दो महीने के भीतर फिर से आवेदन नहीं कर सकते। आवेदन शुल्क 875 टका है और वीज़ा 15 दिनों के भीतर जारी होना चाहिए, लेकिन अक्सर 2-3 महीने लग जाते हैं, और तब भी वीज़ा नहीं आता, न ही पासपोर्ट लौटाया जाता है।”

बांग्लादेश के कई नागरिक चिकित्सा उपचार के लिए भारत की ओर जाते हैं। जून 2024 में भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एक ई-चिकित्सा वीज़ा सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें भारत में चिकित्सा उपचार के लिए आसानी से वीज़ा मिल सकेगा।

इस बीच, सतखिरा के इतगाछा पुलिस ने कुछ आवेदकों के पासपोर्ट लौटाए और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी चिंताओं को ढाका में भारतीय हाई कमीशन तक पहुंचाया जाएगा। स्थिति को संभालने के लिए वीज़ा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

इससे पहले इस महीने, बांग्लादेश में हिंसक झड़पों के बाद भारतीय वीज़ा केंद्र ने ऑपरेशन बंद कर दिया था। यह झड़पें प्रधानमंत्री शेख हसीना के कॉन्ट्रोवर्शियल नौकरी कोटा सिस्टम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण हुईं, जिसके चलते शेख हसीना ने इस्तीफा देकर भारत में शरण ली।

13 अगस्त को, IVAC ने ढाका केंद्र में सीमित संचालन फिर से शुरू किया था। हालांकि, वीज़ा प्रक्रिया में देरी और कर्मचारियों की कमी के कारण आवेदकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज