Schools Closed: सरकार का बड़ा आदेश, 5 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे स्कूल

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, मिजोरम। Schools Closed: मिजोरम (Mizoram) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने भारी बारिश के कारण बुधवार को चार जिलों में सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

मौसम की स्थिति और जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण मिजोरम सरकार ने आइजोल (Aizawl), लुंगलेई, हनाथियाल और ममित में स्कूल बंद रहेंगे। पिछले हफ्ते, भारी बारिश के कारण आइजोल और कोलासिब जिलों में और दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिले में कुछ दिनों के लिए स्कूल लगातार पांच दिनों तक बंद रहे।

एहतियात के तौर पर सभी स्कूल बंद रहें

आइजोल, लुंगलेई, हनाथियाल और ममित के जिला प्रशासन ने भी बुधवार को अलग-अलग सार्वजनिक नोटिस जारी किए, जिसमें कहा गया कि एहतियात के तौर पर सभी स्कूल बंद रहेंगे।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

https://youtu.be/da-hI8pgV3o





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *