डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: नगर निगम (Municipal Corporation) के ऑफिस सितंबर के दौरान छुट्टियों के दिनों में भी खुले रहेंगे। यह फैसला 10 फीसदी छूट के साथ बकाया प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) की वसूली के लिए किया गया है। इस संबंध में ऑर्डर कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi) द्वारा जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इसके मुताबिक यह फैसला आखिरी तीन हफ्तों में लागू होगा। इसमें दूसरे हफ्ते में सिर्फ शनिवार और बाकी दोनों आखिरी हफ्ते के दौरान शनिवार के साथ रविवार को भी नगर निगम के सभी ऑफिस व सुविधा सेंटर खोलकर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह है ब्याज पेनल्टी लगाने का पैटर्न
- पिछले साल का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर लगता है 18 फीसदी ब्याज और 20 फीसदी पेनल्टी
- सितंबर तक मौजूदा साल का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर मिलती है 10 फीसदी छूट
- अक्तूबर से दिसंबर तक देना होगा पूरा टैक्स
- जनवरी से मार्च तक लगेगा 10 फीसदी जुर्माना