डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: बदहाल हो चुके जालंधर (Jalandhar) शहर के लिए स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh) अब वरियाणा (Wariana Dump) में बायो माइनिंग प्लांट (Bio Mining Plant) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके साथ ही मंत्री नगर निगम (Municipal Corporation) के दफ्तर में कई अन्य कामों का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जालंधर में कूड़ा, सीवर, टूटी सड़कें और बुझी हुई स्ट्रीट लाइटों को ठीक न करवाना वाला नगर निगम बायो माइनिंग प्लांट का उद्घाटन करवाने जा रहा है। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह बायो माइनिंग प्लांट के साथ साथ IEC, IHRMS, PRAN समेत कई अन्य कामों का भी उद्घाटन करेंगे।