डेली संवाद, महाराष्ट्र। Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र (Maharashtra) में महिलाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि राज्य सरकार ने ‘लड़की बहिन योजना’ (Ladki Bahin Yojana) पर एक बड़ा अपडेट दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की समय सीमा बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सरकार ने इस योजना से जुड़ने के लिए और समय दिया है। अब महाराष्ट्र की महिलाएं 30 सितंबर तक इस योजना से जुड़ सकती हैं। बता दे कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर
बता दे कि पहले ‘लड़की बहन योजना’ से जुड़ने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया और अब आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर होगी। इसका मुख्य कारण लाभार्थियों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होना है।