डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन गोलीबारी और लूट की वारदातें सामने आती रहती है। अपराधी बिना किसी के डर से वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
ऐसा ही एक मामला अब पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) से सामने आ रही है। जानकारी मुताबिक अमृतसर में कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग हुई है। राजन जब अपनी दुकान बंद करके घर अमृतसर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था तो अज्ञात युवकों ने उस पर 3 फायर कर दिए, इस दौरान एक गोली व्यापारी की जांघ पर लग गई।
इसके विरोध में ब्यास के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की गई है। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शरू कर दी है। वहीं दूसरी तरह इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।