Jalandhar News: पैट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर पंजाब सरकार ने आम लोगों के साथ किया धोखा- बलविंदर कुमार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में पैट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि (Petrol-Diesel Price Hike) के बीच बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार (Balvinder Kumar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई बढ़ने से लोगों की हालत खराब होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

पेट्रोल-डीजल के दाम पहले से ही काफी ऊंचे हैं। अब राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इन कीमतों में और बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल-डीजल महंगा होने से लोगों की जेब पर इसका अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और उनका घरेलू बजट बिगड़ जाएगा।

Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel Price

बलविंदर कुमार ने कहा कि कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसे रोकने के लिए न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार कोई विशेष कदम उठा रही है। महंगाई का असर आम लोगों खासकर मजदूर वर्ग पर पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के साथ-साथ गरीबी भी बढ़ती जा रही है और लोगों के लिए अपने भोजन का प्रबंध करना भी मुश्किल होता जा रहा है।

सरकार की ओर से नहीं किए गए कोई खास प्रयास

उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए, लेकिन महंगाई पर काबू पाने और आम इस्तेमाल की जरूरी वस्तुओं को लोगों की पहुंच में लाने के लिए सरकार की ओर से कोई खास प्रयास नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई पर काबू पाया जाए और जरूरी चीजों को लोगों की पहुंच तक पहुंचाया जाए और उन्हें अच्छी जिंदगी दी जाए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *