Karan Aujla Live Concert: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान करण औजला पर हमला, सिंगर ने दी खुली चुनौती

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Karan Aujla Live Concert: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) इन दिनों यूके टूर पर हैं। लंदन (London) में उनका कॉन्सर्ट चल रहा था। इस दौरान उनपर हमला होने की खबर सामने आ रही है। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

दरअसल लंदन शो के दौरान वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक फैन ने उस पर जूता फेंक दिया। जूता सीधा उनके मुंह पर जाकर लगा। गुस्साए करण औजला ने स्टेज से ही गाली-गलौज शुरू कर दी और जूता फेंकने वाले को स्टेज पर आने की चुनौती भी दी।

Karan Aujla Live Concert
Karan Aujla Live Concert

वहीं आखिर में उन्होंने युवाओं से ऐसा न करने और सम्मान देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि में कोई बुरा नहीं गा रहा कि आप मुझे जूते मारो। अगर मेरे से कोई तकलीफ है तो सीधे स्टेज पर आकर बात करों.. क्योंकि मैं कुछ गलत नहीं बोल रहा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *