Weather Update: मूसालधार बारिश से पहाड़ों में अलर्ट, पंजाब-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Weather Update

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून (Monsoon) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। दिल्ली-एनसीआई (Delhi NCR), पंजाब (Punjab), समेत यूपी (UP) में बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। तेलंगाना, गुजरात, पुडुचेरी में भी बारिश की संभावना है।

Weather Update
Weather Update

पंजाब के इन जिलों में बारिश

पंजाब आज शनिवार पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगड़ साहिब, पटियाला के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी सामान्य से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। जबकि अन्य जिलों में पॉकेट रेन की संभावनाएं हैं।

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शुक्रवार से मूसलधार वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को चमोली, पौड़ी व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है।

Weather Uttarakhand
Weather Uttarakhand

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित 18 जिलों में मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा के आसार बताए हैं। जबकि, भभुआ, गया, रोहतास, बक्सर, पूर्णिया में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी। यहां भी येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को सुबह के समय बादलों की आवाजाही देखी गई।

Weather Update
Weather Update

लेकिन दिन चढ़ने के साथ-साथ बादल छंट गए और धूप निकल आई। शाम के समय फिर बादल छाए और कहीं कहीं बरसात होने लगी। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पहाड़ों पर बरसेगा मानसून

राज्य के अन्य पांच जनपदों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। शुक्रवार को देहरादून के आशारोड़ी में 36.3 मिमी, झाझरा में 33.6 मिमी, विकासनगर में 31.5 मिली वर्षा रिकार्ड की गई।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *