UP News: भीड़ पीटकर मार देगी इस डर से ब्रिज से कूदा चोर, बिहार का रहने वाला था युवक

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जौनपुर। UP News: जौनपुर (Jaunpur) में मॉब लिंचिंग से बचने के लिए एक युवक ने ब्रिज (Bridge) से कूदकर जान दे दी। बच्चा चोरी के शक में भीड़ उसके पीछे पड़ गई थी। बचने के लिए वह ब्रिज पर चढ़ गया। करीब 8 घंटे तक ओवरब्रिज पर बैठा रहा, नीचे भीड़ खड़ी थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

IG भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन, वह इतना डर गया था कि नीचे नहीं उतरा। आखिरकार 8 घंटे बाद उसने कूदकर जान दे दी। मामला जौनपुर से 13 किमी दूर शिवापुर गांव का है।

Fire brigade was called to rescue the youth.
Fire brigade was called to rescue the youth.

मंगलवार (10 सितंबर) सुबह ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में दो युवकों को खदेड़ा। एक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। वहीं, दूसरा युवक भागकर वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया।

पुलिस ने युवक को बचाने के लिए जाल लगाया था, लेकिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से हटवा दिया। इसके बाद युवक ब्रिज से कूद गया।

बिहार का रहने वाला था युवक

युवक की पहचान बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अवनीश कुमार (31) के रूप में हुई है। उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। पुलिस ने बताया-अवनीश अपने साथी के साथ सुबह 5 बजे शिवापर गांव पहुंचा। उन्हें देखते ही गांव वालों ने बच्चा चोर कहते हुए दौड़ाया।

500 मीटर दूर जाकर एक युवक को पकड़ लिया। उसे बेहरमी से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी ग्रामीण अवनीश को दौड़ाते रहे। भीड़ से बचने के लिए अवनीश लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर एक ओवरब्रिज पर चढ़ गया और उसके ऊपरी हिस्से पर बैठ गया। इसके बाद गांव वालों ने लाइन बाजार थाने को सूचना दी।

अफसरों ने भी युवक को समझाने की कोशिश की, पर नहीं माना

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष केके मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग और राहगीर भी जुट गए। अफसरों ने फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस बुलाई। थानाध्यक्ष ने युवक को समझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने CO देवेश कुमार को बुलाया।

UP News
UP News

CO ने युवक से कहा- ब्रिज से उतर जाओ, कोई कुछ नहीं करेगा। इसी बीच अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष कुमार मोर्डिया वहां से गुजर रहे थे। भीड़ देखकर रुक गए। उन्होंने भी युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह ब्रिज से नहीं उतरा।

उतारने के लिए जाल-सीढ़ियां मंगवाईं

पुलिस ने युवक को बचाने के लिए सीढ़ियां और मछुआरों से मछली पकड़ने वाला जाल मंगवाया। राहगीर और स्थानीय लोग हाईवे पर जाल खींचकर खड़े हो गए। सीढ़ियों के सहारे पुलिसकर्मियों ने उसे ओवरब्रिज से उतारने की कोशिश की।

20 मिनट की मशक्कत के बाद भी युवक को उतारा नहीं जा सका। इससे हाईवे पर जाम लग गया। जाम खत्म करने के लिए पुलिस ने जाल हटवाया दिया। दोपहर करीब 1 बजे युवक ओवरब्रिज से कूद गया। पुलिस आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गई। डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने कहा- मारपीट के डर से ओवरब्रिज पर चढ़ा

ग्रामीणों ने कहा- बच्चा चोरी करने आए थे, इसलिए इन लोगों को दौड़ाया था। युवक मारपीट के डर से ओवरब्रिज पर चढ़ गया था। दूसरे चोर को हम लोगों ने पकड़ लिया था। उसके साथ मारपीट भी की थी। इसी वजह से डरा था।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज