Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड, सातवीं मंजिल से लगाई छलांग

Purnima Sharma
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Malaika Arora Father Suicide: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल अरोड़ा (Anil Arora) ने आज सुबह खुदकुशी (Suicide) कर ली। घटना सुबह 9 बजे की है। अनिल ने बांद्रा (Bandra) स्थित बिल्डिंग आयशा मैनॉर की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

कारणों का पता अभी नहीं चला है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है।

Anil Arora do Suicide
Anil Arora do Suicide

डीसीपी राज तिलक रोशन की मानें तो प्राथमिक जांच में खुदकुशी की बात निकलकर सामने आ रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

मलाइका को जब पिता के निधन की खबर मिली तब वे पुणे में थीं। जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस तुरंत मुंबई पहुंच गईं। PTI को मलाइका के करीबी सूत्रों ने बताया कि अनिल अरोड़ा ने सुसाइड नहीं किया है, ये एक एक्सीडेंट है। पुलिस के पंचनामे से चीजें साफ हो पाएंगी।

Malaika reached Mumbai from Pune at 1:30 pm and Arjun Kapoor also reached Anil Arora's house.
Malaika reached Mumbai from Pune at 1:30 pm and Arjun Kapoor also reached Anil Arora’s house.

उन्हें कोई बीमारी नहीं थी- पत्नी

अनिल की पत्नी और मलाइका की मां जॉइस ने पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कहा कि अनिल रोज सुबह बालकनी में बैठकर न्यूजपेपर पढ़ते थे। बुधवार सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अनिल की स्लिपर्स देखीं तो वो बालकनी में गईं। वहां उन्हें अनिल कहीं नहीं दिखाई दिए तो उन्होंने नीचे झांककर देखा। वॉचमैन जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रहा था।

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

जॉइस ने आगे कहा कि अनिल किसी बीमारी से नहीं जूझ रहे थे। उन्हें सिर्फ घुटनों में दर्द रहता था। उन्होंने मर्चेंट नेवी से वीआरएस लिया था। जॉइस ने ये भी बताया कि सालों पहले उनका और अनिल का तलाक हो गया था लेकिन कुछ सालों से दोनों साथ रह रहे थे।

दुख की घड़ी में खड़ा हुआ खान परिवार और अर्जुन कपूर

अनिल अरोड़ा के निधन की जानकारी मिलते ही खान परिवार (मलाइका के एक्स ससुराल वाले) भी पहुंचे। सलीम खान, सलमा खान, अलवीरा, अरबाज और सोहेल खान को मलाइका के पिता के घर देखा गया। मलाइका के पिता के निधन की खबर सुनते ही अर्जुन कपूर घटनास्थल पर पहुंचे।

खान परिवार ने किया अर्जुन को इग्नोर?

सोहेल और सलीम खान को आता देख अर्जुन कपूर ने उन्हें नमस्ते किया, लेकिन किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया। हालांकि, वह घटना की इस घड़ी में कुछ सोचने- समझने के हाल में भी नहीं। अर्जुन के चेहरे पर दुख साफ दिखाई दे रहा है।

जाने अनिल अरोड़ा के बारे में

अनिल मर्चेंट नेवी में काम कर चुके थे बीते साल अनिल को बीमारी की वजह से मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मलाइका को मां जॉइस के साथ हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था। हालांकि, उनके ट्रीटमेंट की वजह सामने नहीं आ सकी थी।

Malaika Arora Family
Malaika Arora Family

अनिल पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। वो मर्चेंट नेवी में रह चुके थे। उनकी शादी जॉइस पॉलीकॉर्प से हुई थी। अनिल-जॉइस शादी के बाद दो बेटियों के पेरेंट्स बने थे जिनके नाम मलाइका और अमृता अरोड़ा हैं। शादी के कुछ साल बाद अनिल-जॉइस का तलाक हो गया था। तलाक के बाद बेटियों की कस्टडी जॉइस को दी गई थी।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 469 छापों के बाद पंजाब पुलिस ने 46 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने सरना में पार्क के निर्माण कार्यों की शुरुआत Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्य... Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने गुरपतवंत पन्नू को दिया करारा जवाब Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 'स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम' शुरू, IAS और IPS अधिकारी सरकारी स्कूलों क... Punjab News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी के बीच रोपवे शुरू करन... Jalandhar News: जालंधर में पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में मारपीट, कपड़े फाड़े Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट