डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media) पर भड़काऊ गाने पोस्ट करने और हथियारों का प्रदर्शन करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ गाने पोस्ट करने और हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बरनाला पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने जा रही है।
बता दे कि बरनाला पुलिस ने लोगों को सचेत करने और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान चलाया है। इसका उद्देश्य उन लोगों की पहचान करना है जो उत्तेजक गानों के जरिए लोगों को भड़काते हैं और सोशल मीडिया अकाऊंट पर हथियारों का प्रदर्शन करते हैं।
24 घंटे निगरानी के लिए एक विशेष टीम तैनात
जिला पुलिस प्रमुख संदीप मलिक ने बताया कि जिला पुलिस ने 24 घंटे निगरानी के लिए एक विशेष टीम तैनात की है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर रख रही है।