डेली संवाद, राजस्थान। School Holidays: राजस्थान (Rajasthan) में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से अजमेर, भरतपुर और धौलपुर समेत कई जिलों में हालात खराब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जिला प्रशासन ने इन दोनों जिलों में स्कूल बंद (Holiday) रखने के आदेश जारी किए हैं। अजमेर में आज स्कूल बंद रहेंगे। वहीं धौलपुर में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। भरतपुर में आज से 14 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे।
बता दे कि दोनों जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अजमेर कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 12 सितंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।