डेली संवाद, नई दिल्ली। Traffic Challans: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल केजरीवाल सरकार दिल्ली (Delhi) के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने वाहन चालकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्लीवासियों को यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित जुर्माना भरने पर चालान राशि में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
प्रस्ताव को अभी एलजी से LG मिलनी बाकी
हालांकि, इस प्रस्ताव को अभी एलजी से मंजूरी मिलनी बाकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने राजधानी में ट्रैफिक चालान राशि का 50 प्रतिशत वसूलने का फैसला किया है।
इसके लिए मोटर वाहन अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत आधी राशि ली जाएगी। दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, मौजूदा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले का चालान 90 दिनों के भीतर चुकाया जाता है।
30 दिन के अंदर भरना पड़ेगा चालान
वहीं कानून लागू होने के बाद जारी किए गए नए चालान का जुर्माना अगर आप 30 दिन के अंदर भरते हैं तो आपको 50 फीसदी की छूट मिलेगी। यह छूट मोटर वाहन अधिनियम की विशिष्ट धाराओं के तहत अपराधों पर लागू होगी।