Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन के खिलाफ सभी दफ्तरों के बाहर लगेगा धरना, WhatsApp पर मैसेज वायरल

Daily Samvad
2 Min Read
Jagtar-Sanghera-Chairman-Improvement-Trust-Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा (Jagtar Singh Sanghera) के खिलाफ सूबे भर में ट्रस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा खोलने की तैयारी की है। इस संबंध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसरों और कर्मचारियों के WhatsApp ग्रुपों में एक मैसेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जालंधर (Jalandhar) में क्लर्कों और ईओ रहे राजेश चौधरी पर एफआईआर दर्ज करने के विरोध में सभी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तरों में नाराजगी है। इसे लेकर अफसरों और कर्मचारियों ने मीटिंग कर फैसला किया है कि 17 सितंबर दिन मंगलवार को सभी ट्रस्टों में दो घंटे का हड़ताल करेंगे।

jalandhar-improvement-trust
jalandhar-improvement-trust

कर्मचारी दफ्तर के बाहर धरना देंगे

इस दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के सभी अफसर और कर्मचारी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठकर रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया जाएगा। यह मैसेज अफसरों और मुलाजिमों के मोबाइल पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

WhatsApp पर वायरल मैसेज

इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

आपको बता दें कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा की शिकायत पर ईओ राजेश चौधरी, क्लर्क मुख्तियार सिंह, अनिल कुमार, पवन कुमार समेत राजवंत कौर और अमनदीप मठारू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

आरोप है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के इन अफसरों और मुलाजिमों ने प्रापर्टी डीलरों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की कोठी की गलत रजिस्ट्री कराई है। इसके अलावा प्लाट का आवंटन भी किया है। हालांकि ये मामला कई साल पुराना है, लेकिन एफआईआर जुलाई 2024 में दर्ज करवाई गई है।

विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *