डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: खालिस्तानी समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का चुनाव रद्द करने की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में सुनवाई हुई है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
अमृतपाल के साथ-साथ खडूर साहिब के सभी उम्मीदवारों को भी नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दे कि खडूर साहिब सीट से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मदीवारों को नोटिस जारी किया गया था।
नामांकन पत्र में कई अहम जानकारियां छिपाई
बता दे कि ये याचिका खडूर साहिब से उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने दायर की है। इस याचिका में अमृतपाल सिंह का चुनाव रद्द करने की मांग की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने नामांकन पत्र में कई अहम जानकारियां छिपाई हैं।
साथ ही चुनाव में उसके द्वारा किए गए खर्च का सटीक ब्योरा नहीं दिया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल किया गया। अमृतपाल की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए कैंपेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।