डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंढेर ने अमृतसर (Amritsar) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 24 सितंबर को पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उन्होंने कहा कि पंजाब के डीसी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो किसान रेलवे ट्रैक भी ब्लॉक कर देंगे।
24 सितंबर से पंजाब सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर हम पंजाब सरकार के खिलाफ नया मोर्चा नहीं खोलना चाहते थे, लेकिन पंजाब सरकार हमें मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम अब 24 सितंबर से पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
मोर्चा अमृतसर डीसी ऑफिस से होगा शुरू
यह मोर्चा अमृतसर डीसी ऑफिस से शुरू होगा और ट्रेनें रोकेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम अपना मांग पत्र देंगे और सीपी साहब से भी मिलेंगे और अपनी मांगों से उन्हें अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जो किसान शहीद हुए उनमें से 2-4 परिवारों को छोड़कर किसी को भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
पंजाब की सबसे बड़ी कंपनी डीएपी की अपील विफल रही, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गेहूं के सीजन में जब किसानों को डीएपी की जरूरत होती है तो वह ब्लैक में बिकती है, लेकिन सरकार इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।