डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब (Punjab) के खन्ना में नाै सितंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के किसान विंग के नेता त्रिलोचन सिंह की हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस अकाली नेता तेजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसका भाई कुलविंदर सिंह अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
तेजिंदर सिंह अकाली नेता सुखबीर बादल का बहुत करीबी
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि तेजिंदर सिंह इकलोहा अकाली नेता सुखबीर बादल का बहुत करीबी था। गौरतलब है कि आप किसान विंग के प्रमुख तरलोचन सिंह उर्फ डी.सी. की तब गोलियां मार कर हत्या कर दी गई जब वह अपने खेत से काम कर घर वापिस आ रहे थे।