Jalandhar News: जालंधर की गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन में अवैध निर्माणों पर इंस्पैक्टर और ATP ने डिच चलाने की मांगी मंजूरी, फाइल एडिशनल कमिश्नर के दफ्तर में अटकी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) के खिलाफ नगर निगम के कमिश्नर का प्रभार देख रहे एडिशनल कमिश्नर अमरजीत बैंस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस अवैध कालोनी के खिलाफ इंस्पैक्टर से लेकर, एटीपी, एमटीपी ने कार्रवाई के लिए फाइल एडिशनल कमिश्नर को भेजी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

सूत्र बता रहे हैं कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) के खिलाफ इंस्पैक्टर ने रिपोर्ट तैयार करके एटीपी और एमटीपी को कार्रवाई के लिए भेजी थी। इस पर कार्रवाई के लिए एडिशनल कमिश्नर अमरजीत बैंस को फाइल भेजी गई है, लेकिन बैंस अभी तक कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। क्योंकि उक्त अवैध कालोनी में पावरफुल लाबी इनवेस्टर है।

Gulmohar City Extension में अवैध इमारत
Gulmohar City Extension में अवैध इमारत

एमटीपी समेत कई अफसरों को सस्पैंड कर दिया

आपको बता दें कि यह वही अवैध कालोनी है कि जिस पर टैंट लगाकर मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस की थी और मौके पर ही तत्कालीन एमटीपी समेत कई अफसरों को सस्पैंड कर दिया था। बावजूद ये कालोनी विकसित हो गई।

Gulmohar City Extension
Gulmohar City Extension

पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने उक्त अवैध कालोनी में अवैध रूप से बन रही कोठियों और कामर्शियल निर्माण के काम को रोका था और उन्हें नोटिस भी जारी किया था। बावजूद इसके कालोनी में रात में अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसे देखते हुए इंस्पैक्टर और एटीपी ने कार्रवाई के लिए अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी है, लेकिन अभी तक कोई परमीशन नहीं दी गई।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *