डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज की अगुवाई में पठानकोट से विशेष ट्रेन से संगत बेगमपुरा (वाराणसी) के दर्शनों के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जिसका जालंधर रेलवे स्टेशन (Jalandhar Railway Station) पहुंचने पर जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत ने अपने साथियों सहित भावपूर्ण ढंग से स्वागत किया वहीं गुरु महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर विधायक मोहिंदर भगत (MLA Mohinder Bhagat) ने कहा कि 108 स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त वह अपने आप को धन्य समझ रहे हैं।
महापुरुषों के दर्शन से सभी प्रकार की व्याधियां स्वत समाप्त हो जाती- विधायक
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि संत महापुरुषों के दर्शन मात्र से ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार की व्याधियां स्वत: ही समाप्त हो जाती है, वहीं संगत की चरण धूलि से मानव का जीवन संवर जाता है।
उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी के पैरोकार के रूप में स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज का कार्य अविस्मरणीय है। जिस तरह स्वामी जी गुरु महाराज जी की बाणी का प्रचार प्रसार कर समाज में फैली कुरीतियों से मानव को निकालने का कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।

इस अवसर पर कमल लोच, कुलदीप गगन, राम लुभाया, अजय लोच, श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नं 9 के चेयरमैन रवि सारंगल, जीत मीनिया तथा बड़ी संख्या में संगत ने स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज का स्वागत कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
विदेश यात्रा के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1.50 लाख, देखें







