डेली संवाद, नई दिल्ली। Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में अपने अपकमिंग शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) सीजन 2 के प्रमोशन के सिलसिले में अमृतसर (Amritsar) के बीएसएफ कैंप (BSF Camp) पहुंचे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
कपिल ने इस दौरान जवानों के परिवारों से भी मुलाकात की। उनके साथ शो की बाकी कास्ट भी मौजूद थी जिनमें अर्चना पूरण सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), राजीव ठाकुर के नाम भी शामिल हैं। शो 21 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
कॉमेडियन नहीं बनता तो आर्मी में होता: कपिल
इस दौरान कपिल से पूछा गया कि अगर वो कॉमेडियन नहीं होते तो दूसरा प्रोफेशन कौन सा चुनते तो उन्होंने कहा, मुझे तो बेशक आप बीएसएफ, आर्मी या पुलिस फोर्स में देखते। मैं झूठ नहीं बोल रहा, मैंने बीएसएफ की भर्ती के लिए एक बार ट्राय भी किया था।
मैंने हमेशा अपने आसपास वर्दी वालों को देखा है। मेरे पापा पुलिस में थे। मैं अमृतसर में पुलिस क्वार्टर्स में रहा भी हूं। तो बेशक मैं अगर कॉमेडियन नहीं होता तो आर्म्ड फोर्सेस ज्वाइन करता।
अमृतसर में हुआ था जन्म
कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम शमशेर सिंह हैं, उन्होंने लाफ्टर चैलेंज 3 जीत कर ग्लैमर की दुनिया में जगह बनाई।
लाफ्टर चैलेंज 3 जीतने पर उन्हें 10 लाख रुपए बतौर इनाम मिले थे। इन रुपयों से उन्होंने अपनी बहन की शादी करवाई थी। हिंदी शो के साथ ही उन्होंने पंजाबी शोज में काम किया है। उन्होंने कुल 9 लाफ्टर शोज जीते हैं।
कपिल को लाफ्टर चैलेंज 3 के लिए अमृतसर ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली जा कर ऑडिशन दिया और उन्हें शो में ले लिया गया। धीरे-धीरे कपिल का नाम कॉमेडी की दुनिया में पहचाना जाने लगा। उनका शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ काफी हिट हुआ जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।